News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के उपमंडल रामपुर के शहीद पवन कुमार का पार्थिव शरीर गुरुवार को तिरंगे में लिपटकर उनके पैतृक गांव पिथवी पहुंचा। पवन कुमार गत सोमवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। शहादत के दो दिन बाद उनकी पार्थिव देह घर पहुंची, तो वहां अश्रुओं की अविरल बहती धारा बहने लगी। पवन कुमार का पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ सेना के जवान जब घर लेकर पहुंचे, तो मां व पिता की वेदना से पत्थर भी पिघल गए। 28 वर्षीय शहीद पवन कुमार का पार्थिव शरीर वीरवार दोपहर बाद पंचतत्त्व में विलीन हो गया। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव के मोक्ष धाम में किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों के अतिरिक्त स्थानीय विधायक नंदलाल और कुमारसैन ठियोग के पूर्व विधायक राकेश सिंघा शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और शहीद के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। शहीद के शव को मुखाग्नि देने से पूर्व सेना के जवानों ने आकाश में गोलियां दागकर उन्हें सलामी दी। पवन कुमार माता-पिता और बड़ी बहन को छोड़ गए हैं। अब घर में बूढ़े मां-बाप के सिवा और कोई नहीं है
रामपुर के शहीद पवन कुमार पंचतत्त्व में विलीन

Recent Comments