News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पच्छाद क्षेत्र के सराहां और इसके आसपास के क्षेत्रों में पीलिया के मामले बढ़ने लगे हैं। सिविल अस्पताल सराहां में दो दिनों के भीतर सोमवार तक पीलिया के आधा दर्जन नए मामले सामने आए। जिसमे से तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया। जबकि, शेष तीन को ओपीडी से उपचार देकर घर भेज दिया गया। इससे पहले भी अस्पताल में शनिवार तक पीलिया के 20 मामले सामने आए थे। जिसमे से आठ मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसमें से ठीक होने के बाद चार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वर्तमान समय की बात करे तो पीलिया से ग्रस्त 7 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं।सिविल अस्पताल सराहां में अब तक पीलिया के 26 मामले सामने आ चुके हैं। दूसरी तरफ पीलिया के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग व जलशक्ति विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सराहां व आसपास के जिन क्षेत्रों में पीलिया के ज्यादा मामले आए हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों के पेयजल स्रोतों का निरीक्षण किया जाएगा। जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता संजय मोकटा ने कहा कि विभाग सभी पेयजल स्रोत टैंक का निरीक्षण इस दिशा में उचित कदम उठाएगा। वहीं बीएमओ पच्छाद डॉ. संदीप शर्मा ने कहा कि पिछले दो दिनों में पीलिया के आधा दर्जन के करीब नए मामले आए हैं। इनमें से तीन अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा कि पीलिया रोग की रोकथाम को लेकर विभाग प्रयासरत है।
Recent Comments