Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 6, 2024

आदी बद्री में बांध निर्माण को हिमाचल की ओर से दी जाएगी जमीन

News portals-सबकी खबर (शिमला)

हिमाचल के सिरमौर जिले की सीमा पर आदी बद्री में बांध निर्माण को हिमाचल की ओर से जमीन दी जाएगी। हरियाणा में सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए बांध बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश सरकार और हरियाणा सरकार के बीच सोम नदी पर आदी बद्री बांध के निर्माण और सरस्वती नदीके साथ इसे जोड़ने संबंधित समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी गई। सिरमौर सीमा पर आदी बद्री में बांध निर्माण को हिमाचल की ओर से जमीन दी जाएगी।

बीते दिनों हरियाणा जाकर इस बाबत प्रदेश के मुख्य सचिव रामसुभग सिंह चर्चा भी कर चुके हैं। पौराणिक नदी सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए हरियाणा और हिमाचल सीमा पर बांध बनाने की योजना पर वर्ष 2018 से काम चल रहा है। ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बांध निर्माण से लेकर प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, पुल आदि निर्माण योजनाओं पर जो भी खर्च होगा। उसे केंद्र औरहरियाणा सरकार वहन करेगी। बांध का निर्माण होने के बाद हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बाढ़ से निजात मिलेगी।

आदी बद्री क्षेत्र में प्रस्तावित डैम स्थल में 77 हेक्टेयर क्षेत्र हिमाचल प्रदेश का आता है जबकि 11 हेक्टेयर हरियाणा का है। डैम बनने से हिमाचल प्रदेश की लगभग तीन हजार की आबादी प्रभावित होगी। इनके चारागाह स्थल डैम के जलक्षेत्र में आएंगे। बांध बनने से यमुनानगर जिले के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आने से बचेंगे, वहीं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ  इंडिया की ओर से बांध बनाने के लिए सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब दोनों राज्यों के बीच एमओयू होने के बाद इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।

Read Previous

मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को अहम फैसला ,रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय

Read Next

आनंदपुर साहिब रोप वे का डिजाइन दोबारा तैयार होगा।

error: Content is protected !!