News portals-सबकी खबर (नाहन )
केलाश चौहान
शहर के नगर परिषद के स्वच्छता वाहनों में तीन नए थ्री-व्हीलर वाहनों को शामिल किया गया है। इन तीन वाहनों की कीमत लगभग दस लाख रुपये है। इन वाहनों के स्वच्छता कार्य में शामिल होने से नाहन शहर में सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार होने के साथ डोर-टू-डोर और गलियों मे कूड़ा एकत्रित करने में मदद मिलेगी।
विधायक डा. राजीव बिन्दल ने आज नगर परिषद नाहन में तीन थ्री-व्हीलर को हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता कार्य के लिए रवाना किया। डा. बिन्दल ने नाहन नगर परिषद को तीन छोटे स्वच्छता वाहनों के लिए बधाई देते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में शानदार कार्य किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन छोटो वाहनों के नगर परिषद के सफाई वाहनों बेड़े में शामिल होने से शहर की छोटी और तंग गलियां जहां रेहड़ी से कूडा एकत्रित किया जाता है, कूड़ा एकत्रित करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने समस्त नगर जन से भी आग्रह किया वे कूड़ा कचरे का सही प्रकार से निस्तातरण करें और शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखें। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, पार्षदगण के अलावा कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर भी उपस्थित रहे।
Recent Comments