News Portals-सबकी खबर (राजगढ़ )
राजगढ़ तहसील के अंतर्गत ट्रैक्टर के नीचे आने से 16 माह की एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर उत्तर प्रदेश के ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुन्नी लाल निवासी काटल तहसील राजगढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई कि वीरवार को 10 बजे वह अपने खेतों में काम कर रहा था। इस बीच उसे अचानक घर के सामने से जोर-जोर के चिल्लाने की आवाजें सुनाई दी। जिस पर वह घर की तरफ दौड़ा तो देखा कि उसकी 16 माह की बेटी मानवी ट्रैक्टर के टायर के नीचे पड़ी हुई थी। उसे वह तुरंत सोलन अस्पताल लेकर गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को दिए बयान में उसने कहा है कि उसकी बेटी की मौत राजेंद्र सिंह निवासी काटल तहसील राजगढ़ के ट्रैक्टर के नीचे आने से हुई। ट्रैक्टर को तनवीर निवासी रायपुर उत्तर प्रदेश चला रहा था। वह राजेंद्र के पास काम करता है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Recent Comments