News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
जिले भर में बढ़ रहे हैं नशे पर अंकुश लगाने के लिए जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशे खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सुंदरघाट के समीप सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने चरस ले जा रहे एक व्यक्ति को जाल बिछाकर धर दबोचा। पुलिस ने सैंज निवासी इंद्र स्वरूप पुत्र नेत्र सिंह को 828 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथों पकड़ा तथा उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार को देखते हुए पिछले चार दिनों से इलाके में इस धंधे से जुड़े लोगों को पकड़ने की कोशिश में थी।
सूत्रों के अनुसार एसआईयू की टीम आम लोगों के बीच जाकर यह पता करती है कि, किस क्षेत्र में नशे का कारोबार पनप रहा है और कौन लोग इस प्रकार के कार्यों को अंजाम देने में लगे हैं। मंगलवार सायं पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों के माध्यम से उक्त व्यक्ति से चरस का सौदा करने की योजना को अंजाम दिया।
एसआईयू ने टीम द्वारा खरीददार बनकर बिछाए जाल में उक्त आरोपी रंगे हाथों फस गया। इंद्र स्वरूप को बाद में पता चला कि, वह पुलिस से सौदेबाजी कर बैठा। उधर,डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा को बुलाकर तलाशी ली गई तो आरोपी से 828 ग्राम चरस बरामद हुई। बुधवार सायं आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने मामले की पुष्टि की।
Recent Comments