Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

May 2, 2025

स्वास्य मंत्री ने बियोंग में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र व चाडना मे पीएचसी भवन का किया लोकार्पण |

News portals- सबकी खबर (नाहन )

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने आज ग्राम पंचायत बियोंग में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र व चाडना में 43 लाख रूपये की लागत से बने पीएचसी के नए भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला सिरमौर में आयुर्वेद विभाग के 90 स्वास्थ्य संस्थान रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहे है, जिनमें एक जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय नाहन जहां पर 20 बिस्तरों व आयुर्वेदिक चिकित्सालय पांवटा साहिब में 10 बिस्तरों की सुविधा भी उपलब्ध है तथा जिला में 86 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है। उन्होंने कहा कि नाहन में राजकीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा माजरा में आयुर्वेदिक फार्मेसी खोली गई है। आयुर्वेदिक फार्मेसी के जिर्णोद्धार हेतु चालु वित्त वर्ष में लगभग 46 लाख रूपये खर्च किए जा रहे है।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय नाहन में रोगियों को पंचकर्म, षटकर्म, मर्म एवं अलाबू चिकित्सा के साथ-साथ प्रतिदिन प्रातः योग शिविर का आयोजन कर रोगियों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2020 के आरंभ में 350 नए डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार में डॉक्टर और स्टाफ नर्स की कमी को भी जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिपुरधार में जल्द ही डीजीटल एक्स-रे सुविधा उपलब्ध करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि जल्द ही 2000 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें बीएससी नर्सिंग छात्राओं जिन्होंने ब्रिज कोर्स किया है उन्हें हेल्थ सब सेंटर मैं तैनात किया जाएगा तथा 270 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति भी की जाएगी, जिसमें जिला सिरमौर को प्राथमिकता के आधार पर नर्सिंज मुहैया करवाई जाएगी।


उन्हांेने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी महत्वकांक्षी योजना हिम केयर से एक साल में एक लाख लोगों को लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से मुफ्त ईलाज की सुविधा प्रदान की गई है तथा इस योजना के तहत 52 हजार लोगों का 55 करोड़ रूपये की लागत से मुफ्त ईलाज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सहारा योजना चलाई जा रही है, जिसमें अब तक 11 हजार लोगों के खाते में दो-दो हजार की राशि प्रदान की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सहारा योजना के तहत क्षेत्र मंे सर्वे करवाया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में 200 आयुर्वेदा डॉक्टरों को नियुक्त किया है तथा सरकार के दो साल के कार्यकाल में 800 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति दी गई है तथा कैबिनेट में 200 फार्मासिस्टों को नियुक्त करने की स्वीकृति भी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश वासियों को युनिवर्सल हेल्थ प्रोटेक्शन देने के लिए प्रयासरत है।


इससे पहले स्वांस्थ्य मंत्री ने कुफर भवाई में लोगों की जन समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम बलवीर चौहान, मण्डलाध्यक्ष रेणुकाजी सुनील शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलबीर ठाकुर, जिला भाजपा पूर्व उपाध्यक्ष धर्मपाल सूर्य, जिला आायुर्वेदिक अधिकारी कविता शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Read Previous

देहरादून सचिवालय में अचानक आग ,न्याय विभाग के जरूरी दस्तावेज और सामान जलकर राख |

Read Next

जी0एस0टी0 रिटर्न को नियमित रूप से भरना करें सुनिष्चित.उपायुक्त राज्य कर व आबकारी

error: Content is protected !!