News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले कोरग स्कूल के 37 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव शिक्षक का रविवार सुबह देहांत हो गया। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थय खंड संगड़ाह में कोरोना संक्रमित शख्स की यह चौथी मौत है। पिछले कुछ दिनों से उक्त शिक्षक की गृह पंचायत बयोंग में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। करीब 10 दिन पहले उक्त शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आए थे।
संगड़ाह में गठित कोविड सर्विलांस टीम की सदस्य डॉ निशा के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने के बाद तीन दिन पहले मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया था। रविवार सुबह करीब 4 बजे उन्होंने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका दाह संस्कार नाहन में ही किया गया। मृतक के चाचा एंव बयोंग पंचायत के पूर्व प्रधान प्रताप सिंह ने बताया कि, उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना टेस्ट करवा चुके हैं।।
राहत की बात यह है कि परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। प्रताप सिंह ने बताया कि, इस बुरे समय मे जिस तरह से प्रशासन व म्युनिसिपल कमेटी ने परिवार की मदद की है वह प्रशंसनीय है। दाह संस्कार की सारी प्रक्रिया निशुल्क नगर परिषद ने पूरी की है। प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर के अध्यक्ष नरेश ठाकुर, संगड़ाह इकाई के अध्य्क्ष तपेंद्र सिंह व विधायक विनय कुमार आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
Recent Comments