News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के उपमंडल के गांव संगडाह के रजाणा गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमलता उर्फ बबली (38) का बीते दिन प्रयागराज महाकुंभ में अचानक तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया। इस घटना से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार हेमलता बाल विकास परियोजना संगडाह के रजाना गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत थीं। कुछ दिन पहले वह अपने पति और कुछ अन्य परिचितों के साथ धार्मिक यात्रा पर प्रयागराज गई थीं। यात्रा के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार हेमलता उर्फ बबली का माइका रजाना तथा ससुराल संगड़ाह में है।
Recent Comments