Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 20, 2024

बस अड्डा से लेकर भोटा चौक तक लगे स्पीड ब्रेकर्स ने हिला दिए वाहनों के पुर्जे

News portals-सबकी खबर (हमीरपुर)

शहर में  स्पीड ब्रेकर्स से वाहन चालक खासे परेशान हो गए हैं। जैसे ही वाहन स्पीड ब्रेकर्स से होकर निकलता है वैसे ही सवारियों को जोर का झटका लगने के साथ ही वाहन के पुर्जे भी आवाज करना शुरू कर देते हैं। ऐसे वाकय भी पेश आ चुके हैं जब इन स्पीड ब्रेकर्स की वजह से वाहनों के कलपुर्जों में बड़ी खराबी तक आ गई। वाहन चालक लगातार प्रशासन से यही मांग कर रहे हैं कि इन स्पीड ब्रेकर्स की ऊंचाई को कम किया जाए, ताकि इन के वाहन खटारा होने से बच सकें। वर्तमान में बस स्टैंड हमीरपुर से भोटा चौक तक ऊंचे स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं। हाल ही में एक स्पीड ब्रेकर पर जोर का झटका लगने के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का पटा तक टूट गया था, जिस कारण सवारियां घंटों तक बस में बैठी ठिठुरती रहीं।

 

बता दें कि बस स्टैंड से लेकर भोटा चौक तक लगाए गए स्पीड ब्रेकर्स की ऊंचाई अधिक होने के चलते वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले भी यहां तक स्पीड ब्रेकर लगे थे, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही से वह टूट गए अब यहां नए स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं, जो छोटे वाहानें सहित बड़े व्हीकल के कलपुर्जे हिलाने के लिए काफी हैं।बेशक वाहन चालक स्पीड ब्रेकर के पास वाहनों की गति को बहुत कम कर लेते हैं, लेकिन फिर भी जोर का झटका लग ही जाता है। विदित रहे कि दुर्घटनाओं के अंदेशे को समाप्त करने के लिए इन स्पीड ब्रेकर्स को लगाया गया है। वाहन चालकों का कहना है कि बेशक यहां पर स्पीड ब्रेकर होने चाहिए, लेकिन इनकी ऊंचाई इतनी होनी चाहिए जिससे कि वाहनों को किसी तरह की क्षति न पहुंचे और दुर्घटनाओं का अंदेशा भी समाप्त हो जाए। वाहन चालकों अजय कुमार, मनोज कुमार, विक्रम सिंह, विजय कुमार, संजय चौहान, राजेश ठाकुर आदि ने संबंधित विभाग से मांग की है कि इन स्पीड ब्रेकर्स की ऊंचाई कम की जाए, ताकि इनके वाहन क्षतिग्रस्त होने से बचे रहें। यह वही मार्ग है जहां पर हर रोज हजारों वाहनों की आवाजाही होती है। यहां पर रात-दिन पुलिस का पहरा रहता है। बस अड्डा से लेकर भोटा चौक तक वाहनों की गति काफी धीमी रहती है, फिर भी ऊंचे स्पीड ब्रेकर से वाहनों के कलपुर्जे टूट रहे हैं।

Read Previous

स्मार्ट सिटी के तहत चौड़ी सड़कों पर गाडिय़ां पार्क करने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

Read Next

फायर स्टेशन खोलने की मांग की जा रही ,फायर स्टेशन के भरोसे डेढ़ लाख से उपर की आबादी

error: Content is protected !!