Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 23, 2024

सैनिक टीका राम पंचतत्व मे विलीन, अनाथ हो गई 7 महीने की बेटी ,फरवरी में पांवटा साहिब में हुई थी सडक़ दुर्घटना

News portals-सबकी खबर (शिलाई )

सैनिक टीका राम पंचतत्व मे विलीन, अनाथ हो गई 7 महीने की बेटी। फरवरी में पांवटा साहिब में हुई थी सडक़ दुर्घटना! 6 जून को आर० आर० अस्पताल (रैफरल एवं रिसर्च) दिल्ली में ली आखिरी सांस।
किसको पता था कि हिमाचल के सिरमौर जिले के शिलाई तहसील के अंतर्गत झकांडों गांव के लायक राम व गुलाबी देवी के वीर सपूत टीका राम इस तरह अपनों को छोड़ कर दुनिया को अलविदा कह जाएंगे।बता दे की सैनिक टीका राम 26 पंजाब रेजिमेंट के अतंर्गत पठानकोट में तैनात थे और अपनी यूनिट से जनवरी में नवजात बेटी रघुवंशी एवं पत्नी रवीना से मिलने के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे। दुर्भाग्यवश 10 फरवरी को पांवटा सहिब में वाहन दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए। तब उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सेन्य अस्पताल दिल्ली ले जाया गया। तब से लेकर अब तक वे जीवन से जंग लड़ते रहे। लेकिन किसे पता था भारतीय सेना का यह बहादुर जवान वापस घर नहीं पहुंचेगा।


पिता लायक राम, माता गुलाबी देबी, पत्नी रवीना एवं नवजात रघुवंशी, भाई जवाहर व दिनेश दिन रात अपने चहेते टीका राम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते रहे और पलके बिछाए अपने लाडले के घर आने की राह देखते रहे। लेकिन इसके विपरीत दुर्घटना से चोटिल सैनिक टीका राम सेन्य अस्पताल दिल्ली में जिंदगी से आखिरी जंग हार गए। जैसे ही यह खबर गांव व क्षेत्र में फैली तो पूरा क्षेत्र अपने वीर सपूत को खोकर गमगीन हो गया। किसे पता था कि 7 महीने की नवजात बेटी रघुवंशी इतनी सी उम्र में ही अनाथ हो जाएगी।


देर रात पार्थिव देह को लेकर काफिला गांव पहुंचा तो परिवार का रो- रो कर बुरा हाल था। सभी लोग इस दुःखद व हृदयविदारक घटना से स्तब्ध थे। प्रातः सैनिक टीका राम की पार्थिव देह को पूरे सैन्य सम्मान के साथ मुखाग्नि प्रदान की गई और एक माटी का लाल सदा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गया। सेन्य टुकड़ी ने सैनिक टीका राम को आखिरी सलामी दी। इसमें 26 पंजाब रेजीमेंट से 2 जेसीओ और 4 जवान तथा 1 पैरा रेजीमेंट से 1 जेसीऔ व 3 जवान तथा एसएचओ शिलाई मस्त राम ठाकुर तथा 2 जवान शामिल हुए।


इस मौके पर घर – परिवार, रिश्तेदारों के अलावा क्षेत्र के हजारों लोगों के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा- शिलाई की ओर से नारायण बिरसांटा, देविंदर नेगी, जवाहर देसाई, विक्रम चौहान, जीवन चौहान, पुरन नेगी, रण सिंह ठाकुर, बिट्टू नेगी, होशियार सिंह, मोहन चौहान, दिनेश ठाकुर, बहादुर सिंह, रमेश भंडारी, राजेन्द्र तोमर, दीपू ठुंडू, रण सिंह, गुरदीप सिंह, दीप चंद व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से यही प्रार्थना की कि परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे तथा सम्पूर्ण शोक संतृप्त परिवार को इस अथाह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे ।

Read Previous

सिरमौर के 1503 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप किए जाएंगे वितरित – मनेश कुमार

Read Next

पानी का टैंकर पलटने से चालक की मौके पर मौत

error: Content is protected !!