Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

December 4, 2024

शिलाई : बिना बिज के लोटे किसान . किसानों ने गेहूं बीज वितरण पर उठाए सवाल

News portals-सबकी खबर (शिलाई ) शिलाई विधानसभा के कृषि खण्ड कार्यालय में स्टाफ की कमी से क्षेत्र के किसानों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, सरकार के द्वारा किसनों की खेतीबाड़ी बेहतर करने की बात तो दूर, समय पर खाद, बिज ओर दवाइयों की पूर्ति तक नही हो पाती, यदि किसानों के लिए कोई सप्लाई आती भी है तो केवल सिफारिशी लोगों को ही मिल पा रही है, जिससे क्षेत्र के गरीब किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है ।जानकारी के अनुसार शिलाई क्षेत्र के किसान कुन्दन सिंह, राजेश, मिजु, प्रकाश चंद, संदीप ने बताया कि मक्की की कटाई के बाद किसानों को गेहूं के बीज की सप्लाई अभी तक नही मिल पाई है, मंगलबार को कृषि विभाग के पास लगभग ढाई सो बैग बीज के पहुंचे, जिस के लिए दूरदराज क्षेत्र से सैंकडो किसान बीज लेने विभाग के कार्यालय पहुंचे, लैकिन अधिकांश किसानों को खाली हाथ वापस लोटना पड़ा।
उन्होंने बीज वितरण कर्मचारियों पर आरोप लगाए कि बीज का पूरा स्टॉक चंद सिफारशी लोगों को दिया गया जबकि लंबी कतारों में सुबह से खड़े बुजुर्ग किसानों को मायूस हो कर वापस खाली हाथ घर लोटना पड़ा, उन्होंने बताया कि बिना सिफारिश के कर्मचारी किसानों को एक अधार्कार्ड पर पचास किलो की एक बोरी दे रहें थे, लैकिन सिफारशी लोगों को बार बार अलग अलग अधार्कार्ड से चार से पांच बोरी बीज दिया जा रहा है । कतारों में खड़े जमाबंदी और अधार्कार्ड हाथ में लिए बैठे किसान देखते रह गए ।
आश्चर्य यह है कि सिफारिशी व्यक्ति बिना लाइन में लगे अलग अलग व्यक्तियों के अधार्कार्ड लेकर सीधा काउंटर पर पहुचता ओर ऑफिस के कर्मी मनमानी तरीके से किसी अन्य व्यक्ति के अधार्कार्ड से बीज प्राप्त करने वाले सिफारिश व्यक्ति को धडल्ले से बीज बांट रहें है , जिससे आधे से ज्यादा किसानों को बीज ही नही मिल पाया, उन्होंने आरोप लगते हुए बताया कि किसानों के बीज प्राप्ति का विवरण कार्यालय रजिस्टर में दर्ज करने की बजाय सिंगल पेज में एंट्री की जा रही है जबकि किसानों के हस्ताक्षर उसके नीचे छुपे कार्यालय रजिस्टर के खाली पेज पर करवाए जा रहें है, जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि विभागीय कर्मी प्रति बोरी 50रु से 100रु तक किसानों से अधिक बसूल रही है, जिसका हिस्सा शायद ऊपर तक दिया जाता होगा।
विभागीय कार्यप्रणाली से नाराज किसानों ने बताया कि चाटुकार लोगों के कहने पर हो रहें बीज वितरण को किसान कतई बर्दाश नही करेगा, सरकार इस विषय पर गहनता से विचार कर किसानों की वृद्धि के सुचारूआयाम स्थापित करें |

Read Previous

दर्दनाक हादसा : मलबे की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

Read Next

मुख्यमंत्री और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने विद्युत और आवास मामलों पर किया विचार-विमर्श

error: Content is protected !!