News portals-सबकी खबर (संगड़ाह ) सिरमौर जिला के सराहं व संगड़ाह में कईं साल बतौर बीएमओ मरीजों के इलाज लिए 16 से 17 घंटे तक ड्यूटी करने व हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए जाने जाने वाले डॉ संदीप शर्मा दुनिया छोड़ चले। वह पीजीआई चंडीगढ़ मे उपचाराधीन थे। जानकारी अनुसार उनके पहले 2 स्टंट भी डले थे, मगर इसके बावजूद आए दिन उनके मस्ती में झूमने अथवा नाचने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर दिख जाते थे। काफी अरसा खंड स्वास्थ्य अधिकारी सराहना (पच्छाद) के रूप सेवाएं देने के बाद पदोन्नति होने पर उनका तबादला नाहन हुआ था और उसके कुछ माह सेवानिवृत्ती हुई थी। जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त होने के बाद भी 61 वर्षीय डॉ संदीप सोलन में गरीब लोगों का निशुल्क इलाज कर रहे थे। इन्सानियत को समर्पित इस डॉक्टर के निधन पर सिरमौर के संगड़ाह व सराहं जिला के सैंकड़ों सोशल मीडिया युजर शोक जता चुके हैं।
दुखद खबर : नहीं रहे 16-17 घंटे ड्यूटी करने वाले डॉ संदीप शर्मा

Recent Comments