Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 19, 2024

18 से 44 आयु वर्ग के लिए अब सप्ताह में तीन दिन होगा टीकाकरण

News portals-सबकी खबर (नाहन )

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से नए निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत 21 जून से 30 जून, 2021 तक जिला सिरमौर में टीकाकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों को 2 श्रेणियों (ए और बी) में बांटा गया है। इस नई व्यवस्था के अनुसार ए श्रेणी में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, प्रदेश सरकार द्वारा घोषित प्राथमिकता समूह तथा वह लोग जिन्हें दूसरी खुराक लगनी है, उनके लिए टीकाकरण वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार (राजपत्रित अवकाश सहित) को किया जाएगा। इसी प्रकार, बी श्रेणी में 18 से 44 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को शामिल किया गया है जिनके लिए टीकाकरण सोमवार, मंगलवार व बुधवार (राजपत्रित अवकाश सहित) को किया जाएगा। रविवार को किसी भी श्रेणी का टीकाकरण नहीं होगा।


इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के पराशर ने बताया कि बी श्रेणी में (18 से 44 आयु वर्ग) के सभी ग्रामीण लाभार्थियों के लिए ऑनसाइट टीकाकरण की सुविधा होगी तथा उन्हें स्लाट बुकिंग की आवश्यकता नहीं है। उनके लिए टीकाकरण केन्द्र पर ही पंजीकरण करने का प्रावधान किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बी श्रेणी के लोगों को वैक्सीन लगाने में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पडे़। इसके अतिरिक्त, शहरी क्षेत्रों (एमसी, एनएसी व नगर परिषद) में पहले की तरह ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होंगी जिसके लिए लाभार्थियों को प्रस्तावित तिथि से एक दिन पहले दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अपना स्लॉट कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु पर बुक करना होगा।
उन्होंने कहा कि जिला में अब 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के लिए पहली खुराक की समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, फं्रटलाइन वर्कर्स तथा दूसरी खुराक वाले सभी व्यक्तियों को ए श्रेणी में रखा गया है। इन लाभार्थियों के लिए वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार को टीकाकरण सेशन आयोजित किए जाएंगे।

21 जून को 50 स्थानों पर होगा टीकाकरण
इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ के के पराशर ने बताया कि धगेडा स्वास्थ्य खंड के तहत स्वास्थ्य उप केन्द्र सैनवाला, स्वास्थ्य उप केन्द्र मोगीनन्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौलांवाला भूड, सिविल अस्पताल ददाहू, ए आर इडस्ट्रीज हिमुडा कॉलोनी मोगीनन्द, सामान्य सुविधा केन्द्र जोहडों, सर्व बायो लैब त्रिलोकपुर रोड़ कालाअंब तथा शहरी क्षेत्र में नया आयुर्वेदिक अस्पताल दिल्ली गेट नाहन, डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन, कार्यालय नगर परिषद नाहन, लोक निर्माण अधीक्षण अभियन्ता वृत कार्यालय नाहन में टीकाकरण किया जाएगा।
इसी प्रकार, राजपुरा स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर-भारापुर आइरन वैली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरगढ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्डीयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, उप स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रवाला सिरमौर रेमेडिज, उप स्वास्थ्य केन्द्र नवादा, उप स्वास्थ्य केन्द्र तारूवाला सन फार्मा, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली मेडी पैक, उप स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर में टीकाकरण आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फागू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाब्बन, सिविल अस्पताल राजगढ़, सिविल अस्पताल सराहां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनाटिक्कर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानगढ़, तिब्बती मठ दौलांजी और इटरनल विश्वविद्यालय परिसर बडू साहिब में टीकाकरण किया जाएगा।
संगड़ाह स्वास्थ्य खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नोहराधार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गत्ताधार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोगधार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोकर और सताहन में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार, शिलाई स्वास्थ्य खंड के तहत सीविल अस्पताल शिलाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीधार और एमसीएच शिलाई में टीकाकरण किया जाएगा।

उपायुक्त सिरमौर की अपील
उपायुक्त डॉ आर के परुथी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण की निर्धारित तिथि से एक दिन पहले दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच स्लॉट बुक करना अनिवार्य है। पंजीकरण के दौरान इस्तेमाल किए मूल दस्तावेज और अपॉइंटमेंट बुकिंग का एसएमएस टीकाकरण स्थल पर अपने साथ सत्यापन के लिए लेकर जाएं। उन्होंने बताया कि उसी व्यक्ति का टीकाकरण किया जाएगा जिसका ऑनलाइन पंजीकरण के उपरांत स्लॉट बुक होगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इस आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण केन्द्रों पर ही पंजीकरण सुविधा उपलब्ध होगा जिसके लिए उन्हें केवल अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाना होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह निर्धारित समय में टीकाकरण की दूसरी डोज लेना सुनिश्चित करें तभी कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से टीकाकरण केन्द्रों पर भी कोरोना उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया।

Read Previous

सिरमौर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 120662 कुनेक्शन लगाए जाएंगे

Read Next

रक्त दान शिविर में युवा मंडल सतोन ने दिया 35 यूनिट रक्त

error: Content is protected !!