Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 20, 2024

गिरिपार के इस क्षेत्र में 73 सैंपल मे से 31 कोरोना पोजिटिव

News portalsसबकी खबर (संगड़ाह)

स्वास्थ्य खंड संगड़ाह कोविड पॉजिटिविटी दर घटने का नाम नहीं ले रही है तथा मंगलवार क्षेत्र में हुए मात्र 73 आरएटी कोविड सैंपल मे से 31 पॉजिटिव पाए गए। पिछले तीन दिनों से इलाके मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बिना पीपीई किट व सही ढंग से मास्क के कोरोना संदिग्धों तथा आम लोगों के आक्सीजन लेवल चेक किए जाने को भी कुछ भाजपा नेता सामुदायिक संक्रमण का कारण मान रहे हैं तथा इसकी जानकारी उपायुक्त सिरमौर तथा एसडीएम संगड़ाह को भी दे चुके हैं।

मंगलवार को पोजिटिव पाए गए लोग क्षेत्र के गांव बयोंग, भानरा, नौहराधार, संगड़ाह, चाढ़ना, भलाड़, अंधेरी, कूणा, सैल व सैंज आदि के रहने वाले हैं। इसके अलावा 2 अन्य आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट विभाग के अनुसार कल तक आएगी। क्षेत्र में रेट सैंपल कोविड पॉजिटिविटी दर इस माह 30 फीसदी से ज्यादा रही है, हालांकि आरटीपीसीआर रिपोर्ट विभाग द्वारा स्थानीय मीडियाकर्मियों अथवा पत्रकारों से सांझां नही की जा रही है। इससे पूर्व गत बुधवार को ब्लाक मे हुए 59 मे से 17, गुरूवार को 49 मे से 12, शुक्रवार को 55 मे से 16, शनिवार को 39 मे 13, रविवार को 8 मे से एक तथा सोमवार को 42 मे से 23 आरएटी सैंपल पॉजिटिव पाए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य खंड में वर्तमान में कुल 213 एक्टिव कोविड मरीज़ों का इलाज घर पर ही चल रहा हैं।

क्षेत्र में इस माह कोरोना पॉजिटिविटी दर बढ़ने, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं, कुछ लोगों द्वारा गांव-गांव मे आक्सीजन लेवल चेक किए जाने, धार्मिक व शादि समारोह तथा कईं लोगों के कोरोना टेस्ट व गाइडलाइन्स के प्रति लापरवाह होना चिंता का विषय बना हुआ है। इलाके के अधिकतर गावों में लोग कोरोना सैंपल से कतरा रहे हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह सीएचसी में केवल 2 डॉक्टर व एक आक्सीजन बेड मौजूद है तथा यहां 108 एंबुलेंस 3 माह से बंद पड़ी है।

क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा इलाके मे कोरोना विस्फोट जैसी स्थिति को देखते हुए उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद सीएचसी संगड़ाह को सिविल अस्पताल का दर्जा देने तथा यंहा मूलभूत सुविधायें उपलब्ध की मांग प्रदेश सरकार से की गई है। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, मंगलवार को हुए 73 रेट सैंपल मे से 31 पॉजिटिव पाए गए। उन्होने क्षेत्रवासियों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना एसओपी का ध्यान रखने की अपील की।

Read Previous

कोविड मरीजों के लिए गिरिपार के इस जगह की गई खास एंबुलेंस की व्यवस्था

Read Next

चूड़ेश्वर सेवा सिमिति ने शिलाई में कोविड केयर सेंटर बनाने की उठाई मांग

error: Content is protected !!