Breaking News :

संगड़ाह Police इस साल अब तक लौटाए 7 लोगों के खोए Mobile

दो माह में तैयार होगी पेखुबेला सौर ऊर्जा परियोजना: मुख्यमंत्री

नशे पर नियंत्रण के लिए उपमण्डल स्तर पर समितियां होंगी गठित- पुलिस अधीक्षक

उद्योग मंत्री ने पांवटा साहिब तथा शिलाई में सुनी जनसमस्याएं

कांग्रेस को झटका, सोलन डिप्टी मेयर पद हाथ से निकला,बिंदल की कूटनीति आई काम

मेजर दीपक धवन ने डीसी को झंडा लगाकर की झण्डा दिवस की शुरुआत

राज्यपाल ने रविंद्र ठाकुर की पुस्तकों का विमोचन किया

मुख्यमंत्री ने रेवंत रेड्डी को तेलंगाना का मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई

मुख्यमंत्री ने की सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर उदार योगदान की अपील

प्रदेश सरकार स्थापित करेगी 40 शहरी स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर

December 9, 2023

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

News portals-सबकी खबर (शिमला ) शिमला के  तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ऐतिहासिक गाइएटी थिएटर में करेंगे। यह फिल्म महोत्सव स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं को उनकी फिल्में प्रदर्शित करने और विविध दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करता है।  इस महोत्सव में 20 देशों और 24 राज्यों की फिल्मों का विविध चयन शामिल है, जिसमें लघु, वृत्तचित्र और फीचर फिल्में शामिल हैं, जो दर्शकों को सिनेमाई अनुभवों की एक मनोरम श्रृंखला पेश करती हैं। इस वर्ष 38 अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी, 62 राष्ट्रीय और 5  हिमाचल प्रदेश की फिल्मों का  प्रतियोगिता के लिए आधिकारिक तौर पर चयन कर लिया गया है। जिनमें से कुल 68 फिल्मों को स्क्रीनिंग के लिए चयनित किया गया है।अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में संयुक्त राज्य अमेरिका, बेल्जियम, ईरान, कनाडा, चीन, चेक गणराज्य, तुर्की, नेपाल, मिस्र, बांग्लादेश, इटली, पोलैंड, अर्जेंटीना, स्वीडन, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के फिल्म निर्माता , फ्रांस और दुबई भाग ले रहे हैं। जबकि भारत से इक्कीस राज्य भाग ले रहे हैं, जैसे केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर, असम, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, कश्मीर, उत्तराखंड , उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश। गेयटी थिएटर, शिमला के मध्य में स्थित एक प्रतिष्ठित विरासत स्थल, इस सिनेमाई असाधारण प्रदर्शन के लिए एक आदर्श पृष्ठभूमि है  इस फिल्म महोत्सव के लिए देश और विदेश से लगभग 50  फिल्मकार शिमला पहुँच चुके हैं।यह फिल्मोत्सव शिमला के दर्शकों के लिए एक अनूठा और गहन अनुभव प्रदान करेगा। महोत्सव निदेशक पुष्प राज ठाकुर ने कहा कि पिछले संस्करणों की तरह  अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शिमला के  9वें संस्करण की मॉडल सेंट्रल जेल कंडा और नाहन में स्क्रीनिंग की जा रही है। विशेष  बच्चों के लिए स्कूल  ढली में भी एक स्क्रीन लगायी जायेगी जहां 130 छात्र ने भी अपने  स्कूल परिसर में फिल्में देखेंगे।

फिल्मों की स्क्रीनिंग गेयटी   थिएटर में सुबह दस बजे से शाम के सात बजे तक होगी |फेस्टिवल के दुराण दर्शकों को उपास्थिक फिल्मकारों से सीधे बातचीत का मौका मिलेगा और जो युवा फिल्म निर्माण के क्षेत्र में   जाना चाहते हैं वो पैनल डिस्कशन और सेमिनार में हिस्सा लेकर फिल्म मेकिंग की बारीकियां भी सीख सकते हैं।

Read Previous

सत्ता के संरक्षण में गुंडागर्दी कर रहे हैं कांग्रेस नेता, मुख्यमंत्री क्या कार्रवाई करेंगे -जयराम ठाकुर

Read Next

राज्यपाल ने ‘प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’ पुस्तक का विमोचन किया

error: Content is protected !!