Breaking News :

लापता जागर सिंह का 13 दिन भी नहीं मिला कोई सुराग

खाई मे लुढ़की Van पेड़ मे फंसने से बची 3 लोगों की जान

वर्तमान सरकार ने लिखा जन कल्याण का नया अध्यायः जगत सिंह नेगी

सभी कर्मचारियों का डाटा डाईस पोर्टल पर अपलोड करना अनिर्वाय-एसडीएम

दावा करते हैं आय के संसाधन बढ़ाने के और महीनें में तीन-तीन बार क़र्ज़ ले रही है सरकार : जयराम ठाकुर

शिलाई : गहरी खाई में गिरी आल्टो कार, कोटि निवासी प्रताप सिंह की दर्दनाक मौत

चुनावी बॉन्ड पर विपक्षी दल परेशान : नंदा

माताओं-बहनों को सम्मान निधि से बाहर करने की निकाली जा रही हैं तरकीबें : जयराम ठाकुर

पुरानी गारंटियां, नया कैप्सूल : डॉ राजीव बिंदल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

मुख्यमंत्री परेशान, गलत केस बनाना दुर्भाग्यपूर्ण भाषा का प्रयोग बना आम : भाजपा

March 28, 2024

नशे में धुत्त कार चालक ने सडक़ किनारे हैंडपंप से पानी भर रहे प्रवासी मजदूरों के तीन बच्चों को रौंद डाला

News portals-सबकी खबर (मंडी ) हिमाचल प्रदेश में नशा बढ़ता जा रहा है जिसके चलते प्रदेश भर में हादसो के मामले भी सामने आ रहे है| ऐसा  ही मामला  सुंदर नगर के अंतर्गत्  कलौहड़ के धनेश्वरी व रोपा गांव के समीप सामने आया है जिसमे  नशे में धुत्त कार चालक ने सडक़ किनारे हैंडपंप से पानी भर रहे प्रवासी मजदूरों के तीन बच्चों को रौंद डाला। इस हादसे में एक बच्ची की मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचार के दौरान मौत हो गई है, जबकि दो बच्चों का उपचार जारी है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त कार चालक का मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत सोमवार देर शाम ग्राम पंचायत कलौहड़ के धनेश्वरी व रोपा गांव के समीप एक बेकाबू कार ने प्रवासी मजदूरों के तीन बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। घायल बच्चों की पहचान आठ वर्षीय सत्यम, दस वर्षीय अनुपमा और 12 वर्षीय दुर्गा के रूप में हुई है। हादसे के समय कार को जाभी राम पुत्र शिवराम गांव धरोट डाकघर बरौहकड़ी तहसील निहरी जिला मंडी चला रहा था। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल हास्पिटल सुंदरनगर लाया गया, जहां से डाक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज नेरचौक रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान 10 वर्षीय अनुपमा ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी दो घायल बच्चों का उपचार जारी है। पंचायत समिति कलौहड़ के सदस्य महेश शर्मा हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अस्पताल जाकर बच्चों का हाल जाना।उधर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। कार चालक का मेडिकल सिविल अस्पताल में करवाया गया है।

Read Previous

प्रदेश में वित्तीय अनुशासन और समग्र विकास सरकार का मुख्य ध्येयः मुख्यमंत्री

Read Next

Himachal-सालों से चली आ रही पेयजल समस्या का हल नहीं हुआ तो लोग गांव छोड़कर चले गए

error: Content is protected !!