News portals-सबकी खबर ( राजगढ़) दुनिया के ख्यातिप्राप्त शिक्षण संस्थानों में शामिल USA की Stanford University की इस साल की annual World’s Top 2% Scientists list में सिरमौर जिला की उपमंडल राजगढ़ की दूरदराज पंचायत टाली-भुज्जल के डॉ रितेश के शामिल होने से क्षेत्र में उत्साह की लहर है और Social Media पर भी इस युवा वैज्ञानिक को लगाकर लोग बधाई दे रहे हैं। स्टेनफर्ड विश्वविद्यालय व एलसेवियर द्वारा जारी की गई दुनिया के श्रेष्ठ 2% वैज्ञानिकों की सूचि में भारत के 5300 के करीब शोधकर्ता शामिल बताए जा रहे हैं। हाल ही में टाली-भुज्जल पंचायत द्वारा दिवाली के दौरान गांव आए रितेश का नागरिक अभिनंदन कर उन्हें स्मृति चिन्ह, टोपी व शाल भेंट किया गया। गांव के एक साधारण परिवार में जन्मे डॉ रितेश वर्मा वर्तमान में Amity University गुड़गांव में Assistant Professor Physics के पद पर कार्यरत है और अपनी PhD के दौरान इन्होने भांग व तिंबर जैसे औषधीय गुणों वाले Himalyan Plants पर भी research की थी। गौरतलब है कि, सिरमौर जिला व के अधिकतर दूरदराज के School में पहले तो Science Subject ही नहीं है और यदि है तो Teaching Staff नहीं है। रितेश का चयन नवोदय के लिए होने के चलते वह विज्ञान अथवा Physics की पढ़ाई के मामले में lucky रहे।
Recent Comments