Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 20, 2024

छात्रों को परखने के लिए अखण्ड भारत मिडिया ग्रुप की क्विज प्रतियोगिता वाली अनूठी पहल

News portals-सबकी खबर (शिलाई )

महाविद्यालय शिलाई में चल रही क्विज प्रतियोगिता के समापन समारोह में एसिस्टेंट मैनेजेर सतोंन, सुनील ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर अब्बल रहे छात्रों को इनामात वितरित करके छात्रों का होसला बढाया है, कार्यक्रम में डिजिटल लाइब्रेरी व वेदव्यास गुरुकुल रुड़की, उतरप्रदेश के सीएमडी संजीव शर्मा ने बतौर अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करके छात्रों सहित कार्यक्रम स्थल पर उपस्तिथ बुद्धिजीवी व छात्रों को जहाँ आध्यात्म से जुडकर जीवन को सफल बनाने के घूर बताएं, वही सफल कार्यक्रम के लिए अखण्ड भारत मिडिया ग्रुप का विशेष आभार व्यक्त किया है, इस अवसर पर शहीद कल्याण गैस एजेंसी प्रबंधक ठाकुर विजेन्द्र जुआऊ, शिलाई एजुकेशन ब्लाक कनिष्ट अभियंता मोहन सिंगटा, अध्यापक इन्दर शर्मा, नेतर भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम की शोभा बने है!

मुख्यअतिथि व अतिविशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके प्रतियोगिता का आगाज किया, तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया, कार्य्रकम को आगे बढाते हुए अतिथियों को शाल, टोपी के साथ स्मृतिचिन्ह भेंट किया तथा क्विज प्रतियोगिता का पहला राउंड शुरू किया गया, इस बीच जेसे ही छात्र, छात्राओं के सहित जबाब आते तो अतिथियों द्वारा खूब तारीफ की जा रही थी, महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों के मनोरंजन में जेसे ही लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया तो लोगो के पावं थिरकने लगे और खूब नाचगाना चलता रहा!

इससे पहले अखण्ड भारत मिडिया ग्रुप के माध्यम से पहले राउंड में उपमंडल के तीन महाविद्यालय कफोटा, रोंनहाट व शिलाई के छात्रों से रिटर्न टेस्ट लिया गया था, जिसमे कफोटा व शिलाई के छात्र, छात्राएं ग्रेंड फिनाले के लिए शिलाई महाविद्यालय पहुंचे, जबकि रोनहाट महाविद्यालय के छात्र, अध्यापको की लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण ग्रेंड फिनाले में हिस्सा लेने से वंचित रह गए है! शिलाई महाविद्यालय में सम्पन हुई क्विज प्रतियोगिता के ग्रेंड फिनाले में कुल 9 टीमों ने भाग लिया, प्रतियोगिता में मोखिक, विजुव्ल व साउंड के साथ पांच राउंड रखे गए थे, लेकिन चार टीमों के अंक बराबर आने के बाद अतिरिक्त रेपीड राउंड रखा गया जिसमे पहले स्थान पर कफोटा महाविद्यालय की अंजू कुमारी व अर्चना, दूसरे स्थान पर शिलाई महाविद्यालय की प्रीति व अनुज, जबकि तीसरे स्थान पर महाविद्यालय शिलाई के प्रवीण कुमार व संजय नेगी ने कब्ज़ा किया है!

मुख्यअतिथि सुनील ठाकुर ने अपने सम्बोधन में अपने संघर्ष को साँझा करते हुए बताया कि शिलाई दुर्गम क्षेत्र है, यहाँ शीर्ष नेतृत्व कर रहे नेताओं की लापवाही, जनता पर भारी पड़ रही है, केवल बोटों की राजनीती करते है, इलेक्शन पूर्ण होने के बाद नेताओं के ठिकाने गिरिपार बन जाते है, फिर पांच साल जनता जवलंत समस्याओं से जूझती रहती है!

बताते है कि क्षेत्र कि जनता से उनका जमीनी लगाव है, वह धन्य है कि शिलाई की पावन जमीन पर उनका जन्म हुआ है, अपना जीवन जनता की समस्याओं के लिए समर्पित कर रहे है, इसलिए क्षेत्र वासियों को जहाँ उनके सहयोग की जरूरत पडेगी, वह रातदिन जनता की सेवा में हाजिर है, अखण्ड भारत मिडिया ग्रुप की क्विज प्रतियोगिता वाली अनूठी पहल है, क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम नही होते है, जिसमे काबिलियत रखने वाले छात्रों को परखने के लिए मंच हो, अखण्ड भारत मिडिया ग्रुप ने बच्चों के लिए जो मंच प्रदान किया है, वह क्षेत्र के भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा, और भविष्य में एसी प्रतियोगिताएं होती रहेगी, इनके लिए हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा!

31 दिसम्बर 2021 को सम्पन हुई क्विज प्रतियोगिता के ग्रेंड फिनाले, अखण्ड भारत मिडिया ग्रुप के साथ कोचिंग मीनाक सेंटर शिलाई व महाविधालय शिलाई के सयुक्त कार्यप्रणाली से सफल बनाया गया है, कोचिग मीनाक सेंटर प्रबंधक भगवंत नेगी, व महाविधालय शिलाई के तमाम शिक्षकों सहित प्रबंधन समितियों का अखण्ड भारत मीडिया ग्रुप आभार व्यक्त करता है!

Read Previous

जिला में जनवरी माह में 4 विकासखण्डों में आयोजित होगा मेगा विधिक जागरूकता शिविर

Read Next

बाइक हादसे में मारे गए मनोज कुमार रिंटा का शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

error: Content is protected !!