Breaking News :

लापता जागर सिंह का 13 दिन भी नहीं मिला कोई सुराग

खाई मे लुढ़की Van पेड़ मे फंसने से बची 3 लोगों की जान

वर्तमान सरकार ने लिखा जन कल्याण का नया अध्यायः जगत सिंह नेगी

सभी कर्मचारियों का डाटा डाईस पोर्टल पर अपलोड करना अनिर्वाय-एसडीएम

दावा करते हैं आय के संसाधन बढ़ाने के और महीनें में तीन-तीन बार क़र्ज़ ले रही है सरकार : जयराम ठाकुर

शिलाई : गहरी खाई में गिरी आल्टो कार, कोटि निवासी प्रताप सिंह की दर्दनाक मौत

चुनावी बॉन्ड पर विपक्षी दल परेशान : नंदा

माताओं-बहनों को सम्मान निधि से बाहर करने की निकाली जा रही हैं तरकीबें : जयराम ठाकुर

पुरानी गारंटियां, नया कैप्सूल : डॉ राजीव बिंदल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

मुख्यमंत्री परेशान, गलत केस बनाना दुर्भाग्यपूर्ण भाषा का प्रयोग बना आम : भाजपा

March 29, 2024

यंहा फिरआए 2 लोग कोरोना पॉजिटिव,21 आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट आना शेष

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में कोरोना संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को क्षेत्र में हुए 52 आरएटी सैंपल में से 2 पोजिटिव पाए गए, जबकि 21 आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। कोविड पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक युको बैंक के बीसी है, जबकि एक महिला भाटन पंचायत की है। शुक्रवार को सीएचसी में हुए 15 आरएटी सैंपल मे से 2 कोविड पॉजिटिव पाए गए।

क्षेत्र मे बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए यहां आरटीपीसीआर सैंपल भी शुर किए गए हैं। इससे पूर्व गुरुवार को कस्बे मे कोरोना विस्फोट की स्थिति देखी गई। यहां सैंपलिंग के लिए पंहुचे 25 मे से 9 लोग पॉजिटिव पाए गए। यहां मौजूद यूको बैंक के 5 कर्मचारयों के अलावा एक बैंक अधिकारी की पत्नी भी पोजिटिव पाई गई।

बैंक को सोमवार तक के लिए बंद अथवा सील किया गया है। कस्बे में 3 दिन में 13 लोगों का पॉजिटिव पाया जाना चिंताजनक समझा जा रहा है। संगड़ाह सीएचसी में 108 एंबुलेंस व एक्सरे सुविधा तक न होने, स्वास्थ्य कर्मिंयों के 50 फीसदी खाली पदों व मूलभूत सुविधायओं के अभाव के चलते भी लोग चिंतिंत है।

संगड़ाह में कोरोना संक्रमण जारी होने के बावजूद सार्वजनिक स्थानों तथा सरकारी कार्यालयों में काफी लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, आज संगड़ाह मे 2 लोग पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की भी अपील की।

एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, कस्बे में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए बाजार को सेनिटाईज करवाया जा चुका है तथा बैकं कर्मचारयों के संपर्क में आए लोंगो के आरटीपीसीआर सैंपल करवाए जा चुके हैं। डीएसपी संगड़ाह को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमोें की अवहेलना पर कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए हैं।

Read Previous

चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा गांव शादड़ में बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक

Read Next

यंहा एक युवक से पुलिस ने किया चरस बरामद और यंहा एक युवक ने लगाया फंदा

error: Content is protected !!