Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 19, 2024

सिरमौर में SC/ST Act- 1989 के तहत दर्ज हुए 122 Case

News portals-सबकी खबर (नाहन)

केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, ताकि इस वर्ग के लोगों का सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार हो सके। यह जानकारी अध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति आयोग वीरेंद्र कश्यप ने आज यहां DC office के बचत भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि, अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों के बारे जागरूक करने के लिए जिला के प्रत्येक Block स्तर पर Awareness Camp आयोजित कर उन्हे Government द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना सुनिश्चित करें ताकि समाज में समानता लाई जा सकें।कश्यप ने कहा कि, जिला मेें अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत 30 अप्रैल 2022 तक 122 मामले दर्ज हुए हैं। इनमे Court में लम्बित 73 मामले हैं, दोषी पाए गए 04 Case, बरी किये गये 12 मामले, खारिज किए गए 24, अनुसुचित जाति /जनजाति की धाराओं से मुक्त 06, तथा Police छानबीन में 3 मामले लम्बित हैं। उन्होंने बताया कि, 104 मामलों में 113 पीड़ितों को 1 करोड़ 64 लाख 18 हजार 750 रूपये की राहत राशि प्रदान की गई है।

पुर्व सांसद कश्यप ने बताया कि, 2011 जनगणना के अनुसार जिला सिरमौर की कुल आबादी 5 लाख 29 हजार 855 है, जबकि अनुसूचित जाति वर्ग की आबादी 1 लाख 60 हजार 745 है, जोकि जिला की कुल आबादी का 30 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में पंचायती राज संस्थाओं में अनुसूचित जाति वर्ग के 132 Member निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने कहा कि, अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत जिला सिरमौर में वित वर्ष 2021-22 के दौरान 79 करोड़ 86 लाख रूपये का Budget का प्रावधान किया गया, जिसके अर्न्तगत 58 करोड़ 74 लाख रूपये व्यय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि, वर्ष 2015 से 2021 तक अनुसूचित जाति वर्ग के 747 छात्रों को उच्च शिक्षा गृहण करने के लिए बैंको द्वारा 23 करोड़ 35 लाख रूपये का ऋृण उपलब्ध करवाया गया है।

इसी प्रकार, अन्तर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत 231 मामलों में 1 करोड़ 11 लाख 50 हजार रूपये की राशि उपलब्ध करवाई गई है। Meeting में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने अध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति आयोग विरेन्द्र कश्यप का स्वागत किया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बैठक के मद क्रमवार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सदस्य राज्य अनुसूचित जाति आयोग जगजीत बग्गा, SP ओमापति जमवाल, Ex MLA रूप सिंह, पूर्व Chairman अनुसूचित जाति विकास निगम बलबीर चौहान व अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नीरज गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी के अतिरिक्त गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

Read Previous

खोदरी में पीने के पानी की समस्या होगी एक माह के भीतर हल – सुखराम चौधरी

Read Next

कईं साल से पक्का न किए जाने से बिगड़ी संगड़ाह-राजगढ़ रोड की हालत , विभाग द्वार रद्द किए जा चुके है रिटायरिंग के टेंडर

error: Content is protected !!