Breaking News :

लापता जागर सिंह का 13 दिन भी नहीं मिला कोई सुराग

खाई मे लुढ़की Van पेड़ मे फंसने से बची 3 लोगों की जान

वर्तमान सरकार ने लिखा जन कल्याण का नया अध्यायः जगत सिंह नेगी

सभी कर्मचारियों का डाटा डाईस पोर्टल पर अपलोड करना अनिर्वाय-एसडीएम

दावा करते हैं आय के संसाधन बढ़ाने के और महीनें में तीन-तीन बार क़र्ज़ ले रही है सरकार : जयराम ठाकुर

शिलाई : गहरी खाई में गिरी आल्टो कार, कोटि निवासी प्रताप सिंह की दर्दनाक मौत

चुनावी बॉन्ड पर विपक्षी दल परेशान : नंदा

माताओं-बहनों को सम्मान निधि से बाहर करने की निकाली जा रही हैं तरकीबें : जयराम ठाकुर

पुरानी गारंटियां, नया कैप्सूल : डॉ राजीव बिंदल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

मुख्यमंत्री परेशान, गलत केस बनाना दुर्भाग्यपूर्ण भाषा का प्रयोग बना आम : भाजपा

March 29, 2024

पांवटा साहिब के एन एच 07  से सब्जी मंडी सड़क मार्ग का खस्ताहाल ।

न्यूज़ पोर्टल्स/पांवटा साहिब

उपमण्डल  की एकमात्र सब्जी मंडी सड़क से क्षेत्र के लोग परेशान। उपमंडल पांवटा साहिब के एनएच0 7 से सब्जी मंडी के मार्ग का खस्ताहाल देखने को मिल रहा है।NH 07 से सब्जी मंडी सड़क मार्ग पर रोजाना सेकड़ो वाहनो का गुजरना होता है ।ऐसे में इन सेकड़ो वाहन रोजाना चलाने वाले को इस टूटी फूटी सड़क पर सब्जी से भरा ट्रक चलना दुशवार हो गया है ।

गौरतलब हो कि एन एच 07 से सब्जी मंडी की  सड़क पिछले 4 वर्ष से वैसा की वैसी पड़ी हुई है । इस सब्जी मंडी सड़क को सुधारने  लिए अभी कोई कारवाही अमल में नही लाई गई है ।जबकि उपमंडल  की एकमात्र सब्जी मंडी पांवटा साहिब सहित पहाड़ी क्षेत्रों के हजारो किसान , सैकड़ों किलोमीटर दूर से किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए इस एकमात्र सब्जी मंडी में लाते हैं।प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुवे व विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विधायक सुखराम चौधरी ने इस सड़क को सुधारने के लिये कोई ठोस कदम नही उठाया गया है ।  सब्जी मंडी सड़क मार्गो को सुधारने के लिए अभी तक न तो स्थानीय विधायक और न ही नगर परिषद सामने आ रहे है ।खाली लोगो को झूठा आश्वासन ही दिया जा रहा है ऐसे में भला आम जनता को कठिनाओ का सामना करना पड़ता है। एनएच 07 सब्जी मंडी सड़क मार्ग वार्ड नंबर 5 में आता है बताया जा रहा है कि इस वार्ड के पार्षद हरविंदर  कौर ने  कई बार इस सड़क का मामला नगर परिषद में  उठाया है लेकिन अभी तक कोई प्रावधान नहीं निकाला । आलम यह है कि इस सड़क पर रोजाना सैकड़ों बच्चों का आना जाना भी रहता है और बारिश के मौसम में सड़क पर पड़े गड्ढों में पानी भरने से आना जाना दुश्वार हो जाता है। पोंटा सब्जी मंडी सड़क खस्ताहाल इतना है कि सड़क पर बिछाई हुई शायरियां बाहर निकल कर हादसे का नेता कभी भी दे सकती हैं। सब्जी मंडी सड़क मार्ग का खस्ताहाल देखते हुए यहां के स्थानीय लोग चतर सिंह चौधरी, राम कुमार, दिनेश कुमार ,बलवीर सिंह, दूला राम ,कमलेश चौहान, अतर सिंह ,राम लाल ,कुलदीप ,प्रदीप, आदि ने कहा कि वह 4 वर्ष से इस सड़क पर कोई सुधार का कार्य नहीं किया गया है ।यह सड़क पहले की अपेक्षा बहुत अधिक खराब हालत में पड़ी हुई है। इस सड़क पर  बुजुर्गों वर्ग, स्कूल जाते बच्चे व सैकड़ों वाहनों का आना जाना रहता है ऐसे में सब्जी मंडी सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है क्योंकि इस सड़क पर काफी गहरे गड्ढे का पानी चलती गाड़ी के टायर से पैदल चल रहे व्यक्तियों पर फेंक देता है। ऐसे में सब्जी मंडी सड़क पर बारिश के मौसम में चलना दुश्वार हो गया है। वहीं इस संदर्भ में नगर परिषद के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि सब्जी मंडी सड़क का टेंडर लगना था लेकिन उसमें तय नहीं हो पा रहा जबकि टाइल सड़क या तारकोल की बनानी है ,कई बार इस सड़क का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग से कराने को भी बताया गया। लेकिन अंत में इस सड़क का के कार्य के लिए एक कमेटी बनाई गई। जिसमें की सब्जी मंडी सड़क पर टाइल वाली सड़क बनाने का निर्णय लिया ।सब्जी मंडी सड़क का टेंडर 20 से 25 लाख का बताया गया है जो कि शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।

Read Previous

संत निरंकारी चेरिटेबल फांउडेशन के सौजन्य से193 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान।

Read Next

महाशिवरात्रि पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने शीश नवा कर मांगी मुरादें

error: Content is protected !!