जिला परिषद कर्मचारियों ने की पंचायती राज कर्मचारी बनाने की मांग
उपमंडल पौंटा साहिब के अधीन आने वाले क्षेत्र डांडा पागर में मंगलवार सुबह गहरी खाई में एक कार दुर्घटना हुई है जिसमे एक व्यक्ति की मौत हुई है । जानकारी के अनुसार उपमंडल पोंटा साहिब के अधिन आने वाले क्षेत्र डंडा पागर में कार जिसका न एचआर20एई 4546 के साथ एक व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है।इस सड़क से करीब दो सौ फुट गहरी खाई में कार गिरने से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जबकि जहां से कार गिरी है वहां सड़क में खून के बड़े-बड़े धब्बे के निशान भी पड़े है ।
इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अशोक चौहान सहित डीएसपी सोमदत्त व सिंगपुरा चौकी के इंचार्ज एएसआई चेतन चौहान पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गए है। जहाँ पर शव को कब्जे में लेकर पांवटा साहिब के शव गृह में रखवा दिया गया है। यह घटना सोमवार की देर रात करीब 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मौके पर चारों तरफ बिखरे खून की वजह से मर्डर की आशंका भी जताई जा रही है, जबकि इस सारे मामले पर फिलहाल पुलिस ने चुप्पी साध ली है।वही इस मामले पर डीएसपी सोमदत्त शर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मामला दुर्घटना का है या फिर किसी संगीन मर्डर का यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
Recent Comments